“बेहतर ज़िन्दगी” नाम का ये ब्लॉग मैंने इसलिए स्टार्ट किया था कि मैं अपनी लाइफ से जुडी बातें जो आपको भी कहीं न कहीं हेल्प कर सकें शेयर करूँ| जैसे हम अपने दोस्तों से बातें शेयर करते हैं| वो हमारी बातें सुनकर हमें फीडबैक देते हैं| कई बार हम जो सोच रहे होते हैं वो हमारे दोस्त पोलिश कर देते हैं और उसको और अच्छा बना देते हैं|
लाइफ के बारे में अक्सर सोचता हूँ| मैं ये सोचता हूँ कि हमारी लाइफ कैसे होनी चाहिए| क्या मैं इसे कुछ और बेहतर बना सकता हूँ| मेरे ज़हन में हमेशा ये बात रहती है| मैं लाइफ में घटने वाली घटनाएँ घटने के बाद उन पर गौर करता हूँ| फिर ऐसा लगता है कि अगर यही घटना फिर से घटेगी तो मैं उस घटना में इस बार से बेहतर क्या कर पाउँगा|
और इसी तरह से अपनी लाइफ को और बेहतर करने में लगा रहता हूँ| मुझे ऐसा करने में बड़ा मजा आता है और ज़िदगी और रोचक बनती है| पीछे घटित घटाओं को आगे बेहतर तरीके से हैंडल करने की मेरी हैबिट ने मुझे एक बात सिखाई है कि बेहतर ज़िन्दगी जीने के लिए हमेशा सीखते रहो|
और जब हम शेयर करते हैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दूसरों के साथ तब हमें और बहुत कुछ सीखने को मिलता है| हमारे दोस्त हमें फीडबैक देते हैं और कई बार तो ऐसी टिप्स मिल जाती हैं जिसको अगर मैं खुद रिसर्च करके निकलता तो शायद कई साल लग जाते| और यही सोचता हूँ कि शायद जी बातों को मैं इतने सालों में समझ पाया, शायद आपके भी वो काम आ जाये और आपकी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये|
स्वागत आपका मेरे हिंदी ब्लॉग – बेहतर ज़िन्दगी पर