Intro to Padhaku

Padhaku

Welcome to my blog section:  Padhaku

This section is about books.  मैं बचपन से किताबें पढ़ने में interested रहा हूँ|  किताबों को पढ़ने में जो मज़ा आता है मुझे वो unparalleled(बेजोड़) है |  अगर आपको अच्छी english लिखनी, पढ़नी और बोलनी सीखनी हो तो किताबों से बढ़कर और कोई दोस्त नहीं|  

मैंने अंग्रेजी में कई सारी किताबें पढ़ी हैं|  English में किताबों का समुद्र है – Ocean!  

 आप इंग्लिश में किताबें पढ़ें या हिंदी में या फिर कोई और भाषा में, किताबों की ताकत को आप जरूर महसूस करेंगे अपनी लाइफ में| तो मैंने सोचा कि क्यों ना हो जाये एक बढ़िया सेक्शन किताबों पर|  

And here we are! Padhaku !

इस सेक्शन में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ कुछ बेहतरीन किताबें – Some Marvellous books.  And I promise that you will benefit immensely from these books! 

मैं यहाँ पर आपसे English और Hindi दोनों languages में बुक्स शेयर करूँगा|  और अगर आपको कोई किताब याद आये तो मुझे जरूर बताना|  हो सकता है कि मेरा भी दिल आ जाये उस किताब को खरीदने के लिए|  

मुझे लगता है कि पढ़ने की आदत आपको बहुत कुछ दे सकती है|  आप language पे command तो सीखते ही हैं, साथ-साथ में जिस भी किसी domain(विषय) पर किताब पढ़ते हैं आपकी नॉलेज भी बढ़ती है|  

किताब कितनी compact होती है. जहाँ चाहे वहां ले जाओ और जब चाहे तब पढ़ो|  बस में, ट्रैन में और aeroplane में|  खड़े – खड़े, चलते – चलते या फिर लेटे-लेटे| इतना सस्ता नॉलेज का source( स्रोत) है कि आपको सोचने की जरुरत नहीं|  एक बार खरीद लो – पूरी उम्र चलेगा, अगली पीढ़ी पढ़ेगी|  जब मन करे – पन्ने पल्टाओ और पढ़ने लगो | 

मैं हर तरह की किताब पढ़ना पसंद करता हूँ और शायद यही वजह है कि I don’t get blank on any topic|  किताबें बड़ी निराली हैं |             

0Shares