अब भारतीय रेल आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए नहीं चाहती कि आप प्लेटफार्म पर खड़े हों। क्योंकि अब रेलवे ने शुरू कर दी है ऑनलाइन प्लेटफार्म टिकट बुकिंग सेवा।
तो चलिए जानते हैं इस ब्लॉग में कि कैसे आप अनारक्षित ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल स्टोर में जाना है और वहां पर UTS एंटर करके सर्च करना है। जब आप सर्च करेंगे तो कुछ इस तरह से आपको App मिलेगा:
ये आप ऊपर ऑनलाइन ऐप का आइकॉन देख रहे हैं। अब आपको इसे ओपन करने पर कुछ नीचे वाला होम पेज मिलेगा:
जैसा कि आप देख पा रहे हैं आपको 5 ऑप्शंस मिलेंगे:
1. Journey Ticket – जर्नी टिकट
2. QR Booking – क्यू आर बुकिंग
3. Quick Booking – क्विक बुकिंग
4. Platform ticket – प्लेटफार्म टिकट
5. Season Ticket – सीजन टिकट
तो आपको प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग के लिए सीधे चौथे ऑप्शन पर जाना है। जब आप चौथे ऑप्शन पर जायेंगे तब आपको नजर आएगा ये स्क्रीन :
अब आपको ये स्क्रीन सामने दिखेगी। इसमें आपको अपने स्टेशन का नाम डालना होगा जहां के प्लेटफॉर्म का टिकट लेना है। जैसे अगर आप अगर मुंबई में हैं तो आपको यहां पर मुंबई स्टेशन डालना होगा।
(ध्यान दीजिएगा कि आपको App द्वारा प्रोम्प्ट मिले कि अपना GPS ऑन करें तो उसे जरूर ऑन कर दें। उसको ऑन करने पर आपको आस पास के स्टेशन अपने आप दिखने लगेगा।)
एक चीज और कि आपको टिकट किस रूप में चाहिए। अगर आप स्टेशन पर पहुंचने से पहले का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो आपको Book and Print select करना है। वहीं अगर आप प्लेटफार्म पर पहुंच गए हैं तो आपको
यहां देखिए : मुंबई में CST का प्लेटफॉर्म टिकट बुक किया है। टोटल फेयर 10 रूपए दिखायेगा। उसके बाद आपको पेमेंट टाइप सिलेक्ट करना है। यहां पर दो तरह के ऑप्शन दिखेगा।
RWALLET
Payment Gateway
अगर आप RWALLET सिलेक्ट करेंगे तो आपको पहले इसमें पैसे डालने होंगे। जैसे आप देख रहे हैं कि मेरे RWALLET में कुल 51.50 दिख रहे हैं जिसमे से आपके 10 रुपए कट कर 41.50 रुपए बचे हैं।
और फाइनली अब आप BOOK पर क्लिक कर देंगे और आपका प्लेटफार्म टिकट इश्यू हो जाएगा।