Categories
New Skills

Khelo India Youth Games

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 

पिछले महीने , फ़रवरी 22 में मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स कराए गए |  

कुछ सालों से इंडिया में स्पोर्ट्स और फिटनेस  लेकर कई सारे बढ़िया कदम उठाये गए हैं |

Khelo India Youth Games (image Credit – the official website)

खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत हर साल कोई एक राज्य national level पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स को कराता है |   ये गेम्स 2018 से कराये  जा रहे हैं |  खेलो इंडिया की वेबसाइट पर कुछ खास बात कही गई है स्पोर्ट्स को लेकर:  

“स्पोर्ट्स  और फिटनेस का हमारी ज़िन्दगी में बड़ा महत्व है |  खेलो से हमारे अंदर टीम की भावना , रणनीति बनाने की सोच, खुल के सोचने का सलीका, लीडरशिप की कला, goal setting और रिस्क लेना सीखते हैं | फिट और स्वस्थ रहेंगे जब देश के नागरिक तभी समाज भी स्वस्थ और शक्तिशाली देश बनेगा|” 

Khelo India

खेलो इंडिया Under 18 के बच्चों के लिए है|  जो बच्चे अपने-अपने फील्ड में बहुत-बढ़िया परफॉर्म करते हैं उनको 8 साल तक की स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप दी जाती है|  स्कॉलरशिप के तहत 5 लाख तक का financial support भी दिया जाता है| 

खेलो इंडिया फिट इंडिया मिशन का एक हिस्सा भी जिसमे बच्चों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए भी प्रोग्राम बनाये गए हैं|  हर जिले में खेलो इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर बनाये गए हैं|  यहाँ पर गांव-देहात के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मीट कराये जाते हैं |  

खेलो इंडिया में कुछ ऐसे खेलों को भी शामिल किया है जो भारतीय मूल के हैं मगर इन्हे खेल के रूप में अभी तक कोई ख़ास पहचान नहीं मिली थी|  मगर अब इन्हे खेलो इंडिया में शामिल करने से जरुर ऐसा ecosystem तैयार होगा जो आगे चलकर international level पर इन खेल से जुडी कलाओं को पहचान दिलाएगा| योगासन, कलरी-पयट्टू, गटका, थांग – टा , मलखम्ब, कबड्डी और खो-खो शामिल हैं|  

खेलो इंडिया यूथ गेम्स से लग रहा है कि आने वाले सालों में ओलिंपिक और कॉमन वेल्थ जैसे स्पोर्ट्स के बड़े मंचों पर अब इंडिया जम कर खेलेगा और मेडल्स लेकर आएगा|  

0Shares