Categories
Padhaku

My favourite self help books

Welcome to my blog post. In this blog, I will tell you about the 4 books that set me on the path of personal growth.

My first ever self help book – the chicken soup for the soul.

Chicken soup for the soul book.

जब मैं कालेज में गया तो मैं अपनी लाइफ को लेकर बड़ा confuse था| मुझमे confidence की कमी थी क्यूंकि मुझे अपने में कमियाँ ही कमियां नजर आतीं| मगर मैं अपने आपको improve करने के लिए हमेशा हर पल सोचता रेहता|

जब हम confident नहिं होते तो हमारा मजाक कोई भी उड़ा देता है| मेरे मजे लेने लोग पहुंच जाते| I was that shy, timid and confused guy who had no idea how he will handle his life.

मगर मुझमे भीतर ही भीतर एक आग सुलगना शुरू हो गई थी| इंग्लिश तब समझ में आने लगी थी और लिख भी लेता था मगर बोलने को जाऊँ तो बोलती बंद हो जाती| थर-थर काम्पने लगता|

मगर मेरी English की नॉलेज बढ़िया थी और GK भी strong था| ऐसे में मैंने किसी तरह कुछ हाथ पैर मारकर बैंगलोर के एक बढ़िया कॉलेज में admission पा लिया| और admission पाते ही मुझे ये एहसास हो गया था कि अब वो journey शुरू होने jaa रही है जो मेरी story को epic(यादगार) बनाएगी|

मेरे कॉलेज में मेरी मुलाकात हुई एक ऐसे बन्दे से जो कि किताबें पढ़ता था| उसको मैंने पहली बार वो किताबें पढ़ते देखा जो syllabus से जुड़ी नहिं थी| जो हमें पढ़नी जरूरी नहिं थी मगर ये वो किताबें थीं जो हमारी पर्सनैलिटी को एक नए level पर पहुंचा दे|

एक दिन मैंने उससे कहा, “बिक्रम भाई, क्या तुम्हारी किताब मुझे मिल सकती है” And he was more than glad to lend his books.

और मैंने जो सबसे पहली किताब बिक्रम से ली थी वो है – the chicken soup for the soul. किताब में कहानियां थी – सच्ची कहानियां| ये सच्ची कहानियां थीं अपने को बेहतर बनाने की| जैसा कि मेरे ब्लॉग का title है – behtar zindagi! उस किताब में बड़े ही रोचक andaaz में पेश की गई हैं कुछ ऐसी कहानियाँ जो आप पढ़ने के बाद feel good करोगे|

हम जैसे लोग जो shy(शर्मीले) होते हैं और जिनके लोग मजे लेते हैं वो बेचारे अपनी sensitivity(सम्वेदना) के लिए laughing stock(हंसी का पात्र) बनते हैं| अगर आपको ऐसी कहानियां padhna पसंद है जो आपको positivity(सकारात्मकता) और optimism(उम्मीद) से भार दे और जिनको पढ़ने के बाद आपको अच्छी चैन की नींद आए तो जरूर पढ़ें – the chicken soup for the soul.

I promise you would love this book!

बाद में मुझे ये भी पता चला कि chicken soup for the soul – series में है और इसमे कई किताबें हैं| और सीरीज में भी कई सारी सब-सीरीज हैं| ये series कहानियों के genre के हिसाब से बांट दी गई हैं| किताब के जो लेखक हैं – mark Victor Hansen and Jack Canfield | इन्होंने पूरी franchise ही बना रखी है | आप online browse करोगे तो आपको बहुत सारी chicken soup series की books देखने को मिलेंगी|

So, you can pick up any book and enjoy reading the beautiful, inspiring and healing stories!

0Shares