मैं बचपन से किताबें पढ़ता आया हूँ|आज भी किसी नयी किताब का पता चलता है तो मैं बाकी सब कुछ छोड़कर उस किताब के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो उठता हूं|
जब amazon ने इंडिया में अपनी सर्विसेस शुरू की थी तो मेरी खुशी का ठिकाना नहिं रहा| मेरे bookshelf पर ऐसी बहुत सारी किताबें हैं जो मैंने खरीद तो ली हैं मगर अभी उनको खोलना और खोलकर पढ़ना बाकी है| तो क्या है मेरे bookshelf में? कौन सी किताबें मैं पढ़ना पसंद करता हूं?
जैसा कि आप देखकर समझ गए हैं कि motivational और पर्सनल self help books मेरे bookshelf पर लाइन से लगी हैं| ये दुनिया की बेस्ट selling बुक्स हैं – self help में
अब आती है मुद्दे की बात जो कि इस ब्लॉग पोस्ट की हेडलाइन है – क्या motivational किताबों को पढने से कोई फायदा होता है?
तो मेरा जवाब है – yes!
होता है! बिल्कुल होता है |
अब आप मुझसे ऐतबार ना करें| ज्यादातर लोग जो motivational बुक्स पढ़ते हैं वो यही कहते हैं कि ईन किताबों को पढने से कुछ भी फायदा नहिं होता!
तो फिर इतनी किताबें बिकती कैसे है जनाब? आप एक दिलचस्प बात बताता हूं – ज्यादातर लोग जो ऐसी किताबें पढ़ते हैं वो इन्हें छिप छिपा कर पढते हैं| ऐसी किताबें पढ़ने वालों को अक्सर कमजोर और confused समझा जाता है|
(एक बार आप अपने आसपास एक सर्वे करें और लोगों से पूछें कि क्या वो सेल्फ हेल्प, पर्सनल ग्रोथ, motivational बुक्स पढ़ते हैं और फिर कमेंट्स में जरूर बताएं)
चलिए अब आपको मैं ये बता हूं कि कैसे आपको ये बुक्स हेल्प करेंगी!
Motivational बुक्स में positive बातें पढ़ने को मिलेंगी
कोई भी motivational किताब आप उठा लें, आपको उसमें Positive बातें पढ़ने को मिलेंगी| self help books ऐसे विचारों से ओत प्रोत होती हैं जो आपको कुछ ना कुछ ऐसा बताएगी कि आप के अंदर उम्मीद, आशा की किरण, नई सम्भावनायें, नए विचार जन्म लें|
Self help बुक्स बड़े बड़े दार्शनिकों और उनके द्वारा कहे गए कथनों और उनकी कथाओं में डूबी रहती हैं
आप किसी भी किताब को उठा कर देखिये, आपको उसमे किसी दार्शनिक का विचार, कोई कहावत जरूर मिल जाएगी | और उन quotes में इतना दम, इतनी ऊर्जा होती है कि दिमाग की बत्ती जला देगी|
मोटिवेशन बुक्स, “How” का जवाब देती हैं
जैसे, “How to win friends and influence people” में ये बताया गया है कि किन तरीकों से आप दोस्त बना सकते हैं और लोगों को अपने पर्सनैलिटी से प्रभावित कर सकते हैं|
यूँ मां लीजिए कि सेल्फ हेल्प बुक का राइटर आपको अपनी उंगली पकड़कर चलना सिखा रहा है |
आप जब दिए गए दिशा निर्देशों को समझेंगे और फिर उनको अपने जीवन में apply करेंगे तब आपको उसके बेनिफिट देखने को मिलेंगे|
लेकिन लोगों को ना अपनी ego बड़ी प्यारी होती है तो उनका ये सोचना होता है कि हमने दुनिया देखी है, ये सब नौटंकी workout नहिं करेगी|मतलब कि वो अपने wrong attitude से ग्रसित हैं और वो किताब तो पढ़ रहे हैं और मन ही मन चाहते भी हैं कि काश कोई चमत्कार हो जाए मगर उस चमत्कार के होने पर उनकी कोई आस्था नहिं होती|
ऐसे लोग अपने ही If and but में फंसे रहते हैं| जब आप ऐसी किताब पढ़ रहे हैं जो आपको हिदायतें(instructions) दे रही है तो आप फिर क्यूँ उनसे मानसिक द्वंद पैदा कर लेते हैं| Just follow like a nice kid!
मोटिवेशन बुक्स आपकी सोचने की शैली तैय्यार कर देती है जो सकारात्मक और आशावादि होता है|
जैसे कि मैंने आपसे शुरुआत में ही बताया कि मैं बचपन से सेल्फ हेल्प बुक्स पढ़ते आ रहा हूं, इसलिए कई बार अपने दोस्तों के सामने ऐसी गहरी बातें बोल देता हूं जो कि शायद उन्हें समझने में बरसों लग जाएं तो वो मुझे ये कहकर मजे लेते हैं कि बड़े आए बाबाजी|
मैं भी कई सालों तक confuse रहा कि भाई सचमुच में मैं क्या लायक नहिं हूं| देखिए self help books वही पढ़ते हैं जिनको अपने अंदर सुधार करने की भूख होती है क्यूंकि लोग उनका मजाक उड़ा रहे होते हैं|
और कोई भी उसकी feelings को नहिं समझता | मगर आप self help books पढ़ते रहेंगे तो आप के अंदर के doubts धीरे धीरे उखड़ते रहेंगे क्यूंकि ये किताबें आपके अंदर एक सकारात्मक और शक्तिशाली ऊर्जा को पैदा करते हैं| बस आप लगे रहो!
दुनिया में दो तरह की ताकतें हैं, बस!
सकारात्मक और
नकारात्मक
और मोटिवेशन self help books जो हैं वो आपकी सकारात्मक बना देती हैं| आपको ग्लास आधा खाली नहिं, आधा भरा दिखाई देने लगता है|
काग़ज पर लिखा विचार छन्नी से छानकर लिखा गया विचार होता है
Self help लिखने वाले authors काफी सोच विचारे किताब लिखते हैं| आप वीडियो में या ऑडियो में जो मन में आया बोल देंगे| लेकिन किताब पर उकेरा विचार कई टेस्ट पास करके, किताब में स्थापित होता है|
इसलिए self help books में आपको जो लिखा मिलेगा उसने कई बरसों का अनुभव और ज्ञान होता है|
आखिर में यही कहूँगा कि सेल्फ हेल्प बुक्स को जरूर पढ़ें | ऐसी किताबें आपना जादू एक दिन, एक महीने या एक साल में ना दिखाए मगर self helps books सालों साल की वो इन्वेस्टमेंट है जो एक बार तूर पकड़ेगी तो आपको महानतम शिखरों तक पहुंचा देगी|