Categories
Uncategorized

रात को सोने से पहले ये विचार जरूर लिखें अपनी डायरी में।

ये ब्लॉग मैने आपको लाइफ में मोटिवेट करने के लिए और लाइफ की सच्चाइयों और लाइफ की खूबसूरती को शेयर करने के लिए बनाया है। में ये मानता हूं कि आपको मेरे इस ब्लॉग से अपनी लाइफ को थोड़ा सिंपल, थोड़ा मजेदार और थोड़ा मीनिंगफुल बनाने में जरूर हेल्प मिल रही होगी। अगर ऐसा है तो मुझे जरूर कमेंट्स में बताना। 

आप अपनी लाइफ को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए एक प्रैक्टिस चालू कर सकते हो जो मैं पिछले कुछ सालों से करते आ रहा हूं और इस प्रैक्टिस से मुझे बहुत फायदा पहुंचा है। मैं तकरीबन पिछले 5 सालों से ये प्रैक्टिस कर रहा हूं। 

तो अपने को करना ये है कि जब हैं अपने जाएं रात को तो सोने से पहले एक विचार अपनी डायरी में लिखें और उसके बारे में सोचें। 

विचार कुछ भी हो सकता है और किसी भी टॉपिक पर हो सकता है। आपको इंटरनेट में गूगल करने से आके विषय से जुड़े कई विचार मिल जायेंगे जो कई सारे दार्शनिकों ने कही है। ये दार्शनिक अपने अनुभवों को और लाइफ के बारे में अपनी समझ को कुछ लाइनों में लिखकर हमे बता गए हैं कि हमें कैसे सोचना है और क्या सोचना है। 

विचार चुम्बक की तरह होते हैं। जैसा आप सोचते हैं दिन रात आप के अगल बगल की दुनिया वैसी ही बनने लगती है। हम ये बड़े आराम से कह सकते हैं कि विचारों में चुंबकीय शक्ति होती है जो आपकी मानसपटल पर फिर अपना जादू बिखेरने लगती है। 

विचारों में एक गजब ताकत है जो आपको इस दुनिया में कुछ भी करने के लिए तैयार कर्वसक्ते हैं। आप के विचार ही फिर सपनों की उड़ान भरते हैं। उन सपनों के यान में आपके विचार ईंधन का काम करते हैं। 

इसलिए सोने से पहले एक बढ़िया विचार जो आपकी जिंदगी में आपको वो दिलाने में हेल्प करे जो आप पाना चाहते हैं उस टॉपिक पर विद्वानों के विचार जरूर पढ़ें और उनमें से एक विचार निकालकर अपनी डायरी में भी लिखें। लिखने से वो विचार आपके करीब रहेगा और उस विचार पर आप फिर चिंतन कर सकेंगे। 

मान लीजिए आप किसी एग्जाम की तैयारी में लगे हैं और आपको अपनी परफॉर्मेंस को बेस्ट करना है तो आप सफलता से जुड़े विचारों को गूगल में सर्च करें। आप देखेंगे कि आपकी सक्सेस से जुड़े आपको विद्वानों के विचार मिल जायेंगे। आप उनमें से एक विचार जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आए उसको अपनी हाथों की हैंडराइटिंग से अपने डायरी या नोटबुक में लिख लें। और कुछ देर इस पर सोचकर फिर अपने बिस्तर पर सोने जाएं। 

वैसे तो आप विचारों को कभी भी पढ़ सकते हैं और अपनी डायरी में नोट कर सकते हैं लेकिन सबसे ज्यादा इन विचारों का फायदा आप लेना चाहते हैं तो आप अपने पसंदीदा विषय पर विद्वानों के आइडिया और उनके उच्च विचारों को रात को सोने से पहले अपनी डायरी में लिखो। 

ऐसा करने से आप जब रात को सोने जायेंगे तो आपके विचार आप के अवचेतन मन में पहुंचकर आपके लिए रास्ता खोजना शुरू कर देंगे। और ऐसा रोजाना करने से कुछ ही हफ्तों में आप अपने मानसिकता में गजब के बदलाव पाएंगे। 

0Shares