Risk है to इश्क है – SCAM series netflix पे…
मैं वेब सीरीज का वैसे तो शौकीन नहिं हूं मगर इतना तो जिंदगी में सीख लिया है कि कूप मंडूक (कुएं का मेढक) बनके नहिं रहने का| हमेशा दिल और दिमाग को ओपन रखने का | तो जब मेरे एक दोस्त ने मुझसे ये कहा, ” सर जी, आपने ये सीरीज दिल्ली क्या?”
मैंने ज्यादा इंट्रेस्ट ना लेते हुए कैजुअल सा जवाब दिया, “नहिं भाई”| दोस्त हो या bhai, सबको दिल से भाई बोलता हूं तो जुबान पर भी यही आता है| jappi actually मेरा जूनियर है|
लेकिन jappi वहीँ रुका नहिं,
“क्या बात कर रहे हों sirji? आपने scam series अभी तक नहिं देखी| sirji आप to पेशेवर पैसे वाले हो| जरूर देखो sirji | mazaa aa जाएगा|”
Jappi का taste मुझे पता है| कुछ कुछ मेरे हो जैसा है| इसीलिए मेरा जूनियर होते हुए भी हम दोनों अच्छे दोस्त हैं| सो मैंने सोचा and फिर जवाब दिया.. ठीक है भाई, जरूर |
और मैं आज आपको भी यही कहूँगा जरूर देखें – SCAM की web series.
मैंने तो पूरी वेब सीरीज one sitting में देखने पर ही दम लिया| आप जरूर बताना कि आपको कितने दिन लगे|
SCAM web series एक प्रसिद्ध किताब के ऊपर अधारित है| ये किताब जानी मानी जर्नलिस्ट और ऐक्टिविस्ट ने लिखी है| ये महज एक कहानी नहिं है जो उनकी कल्पनाओं से बनी है| ये कहानी है देश के बहुत बड़े स्टॉक ब्रोकर जिसका नाम शायद आपने सुना हो – Harshad Mehta |
तब मैं स्कूल में था और अक्सर Harshad मेहता का नाम सुना करता| उनका नाम सुर्खियों में बना ही रहता| अखबार पढ़ने का शौक पाल रहा था और अगर economy सेक्शन में कुछ समझ में आता तो वो है उनका नाम और उनसे जुड़ा एक और शब्द – स्टॉक मार्केट | और तीसरा शब्द जो मुझे दोनों को जोड़ने में मदद करता वो था – घोटाला|
क्यूंकि स्टॉक मार्केट की नॉलेज शून्य बटे सन्नाटा थी तो ज्यादा समझ नहिं पाता कि kyun हो रहा है जो हो रहा है| इसलिए जो बड़े कहते उसी को सू कर न्यूज का पूरा समझ पाता|
1991-92 की बात है जब इंडियन economy में बड़े बड़े बदलाव किए जा रहे थे| हमारी इंडियन economy closed economy से एक open economy की तरफ अपना रुख कर रही थी| कंट्रोल को बताकर मार्केट को दुरुस्त बनाने की कवायद चल रही थी|
LPG मूल्य मंत्र बन रहे थे| जनाब LPG का मतलब गैस cylinder मत समझ लेना| यहां पर LPG का मतलब है – liberalization, privatization और globalization|
SCAM की कहानी इसी बदलाव के बारे में है| कहानी है तो कुछ मसाला तो होगा ही| इसे जबरदस्त dialogues से नवाज़ा गया है और कई ऐसे dialogues हैं जो आपके शायद तकिया कलाम बन जायें|
अब इस ब्लॉग के headline को ही ले लें| रिस्क है तो इश्क है | आप समझ जाएंगे कि इस dialogue में क्या जादू है जब आप SCAM series को देखेंगे|
सभी actors नए हैं और इसलिए stars को बढ़ा चढ़ा के देखने की इस वेब सीरीज में कोई मजबूरी नहिं दिखाई दी| सभी कलाकार taazgi से भरे हैं|
अब आप series देखें और बताएँ कि कैसी लगी |