Categories
फ़िल्मों से ज्ञान

कौन है IPS Amit लोढा जिन पर बनी है web series

इंडिया में IPS ऑफिसर होना बहुत बड़ी बात है| वो kehte हैं ना… कहाँ के कलेक्टर, SP हो?

डीआईजी अमित लोढा

और ऐसे ही एक IPS ऑफिसर की कहानी को नाट्य रूप में netflix पर एक वेब सीरीज आ रही है| इस वेब सीरीज का नाम है –

KHAKEE – BIHAR CHAPTER

ये कहानी है IPS ऑफिसर अमित लोढा जी की| अमित लोढा जी को मैंने सबसे पहले figure out किया लल्लनटॉप पर| जी हां, लल्लनटॉप एक हिन्दी भाषी YouTube चैनल है| और मैंने लल्लनटॉप पर उनके किताब सेक्शन में उन्हें पहली बार देखा और उनकी कहानी से अवगत हुआ|

Netflix वेब सीरीज उनकी किताब बिहार डायरीज पर बनी है| उस किताब के इंटरव्यू के सिलसिले में जब मैंने वो इंटरव्यू देखा तो मुझे उनकी पर्सनैलिटी बेहद रोचक मालूम हुई |

द बिहार डायरीज

बिहार के शेखपुरा में उनका ट्रांसफर किया गया था जहां उन्हें एक क्रिमिनल को पकड़ने के ऑर्डर मिले थे| उस क्रिमिनल को पकड़ लेना टेढ़ी खीर थी| उसी की कहानी को जीवंत किया गया है बिहार डायरी में|

मगर ये सिर्फ कहानी उनके IPS की पोस्टिंग की नहिं ब्लकि खुद उनके व्यक्तित्व के विकास के बातें में हैं| कहाँ वो एक पढ़ाकु छात्र और कहां एक शेर दिल? कैसे हुआ ये कायाकल्प?

इन्हीं सभी सवालों के जवाब हमारा नायक यानी श्री अमित लोढा अपनी जिंदगी की किताब से बताते हैं| इसलिए इसे सिर्फ एक क्राइम स्टोरी मानकर इग्नोर मत करना | हो सके तो we सीरीज देखना और किताब पढ़ना|

अगर पहले कौन – किताब या फिल्म जहन में आए तो सबसे पहले किताब पढ़ लेना | इससे आप अपनी काल्पनिक शक्तियों से खेल पाएंगे|

उन्हीं का एक इंटरव्यू प्रसिद्ध लेखक और उन्हीं के साथ IIT जैसी संस्था में पढे चेतन भगत के साथ भी है जो मैंने देखा और जो मुझे बहुत रोचक लगा | चेतन उस इंटरव्यू में बहुत ही दिलचस्प सवाल पूछते हैं | सो आप भी उस इंटरव्यू को देख सकते हैं और अपने आप को बेहतर जिंदगी के लिए प्रेरित कर सकते हो |

हम सभी में वो शक्ति रहती है जो हमें सुपर ह्यूमन होने का एहसास कराती है| मगर ये शक्ति सोई हुई रहती है| और इसे जगाने के लिए एक ऐसा चैलेंज चाहिए जो फिर हम अपनी महा शक्ति को खोजने में लग जायें |

अमित लोढा जी ने शायद एक फिल्म के राइट्स भी बेचें हैं जो कि शायद अक्षय कुमार को उनके किरदार में दिखाएगी |

0Shares