Categories
सेल्फ केयर

दिल खोलकर दूसरों की कामयाबी को सेलिब्रेट करें

दिल खोलकर किसी की तारीफ  करना सीखो | 

हम अक्सर ये नहिं करते| हम दूसरों की कामयाबी में कहीं ना कहीं अपनी खुद की नाकामयाबी को देख लेते हैं| और दिल खोलकर उसकी तारीफ करने से पीछे हट जाते हैं| 

हम मैसेज पूरा पढ़ते हैं और फिर उसे इग्नोर कर देते हैं| ऐसा खासकर वहाँ  होने के चान्स ज्यादा रहता है जहां पर लोग एक दूसरे से किसी रूप में जुड़े होते हैं| 

दूसरों को कामयाब देखकर हम जलन भी महसूस करते हैं| कोई हम उम्र का हमसे आगे निकल जाए तो बरदाश्त भी नहिं कर पाते| 

अपनी खुद की तुलना करने वाले वो लोग शायद ये नहिं समझ पा रहे कि वो खुद क्या हैं| जिनको अभी अपनी खुद की पहचान खुद को ही नहिं पता वो खुद से बेख़बर लोग दूसरों की कामयाबी में अपनी नाकामयाबी देखेंगे| 

इसलिए खुद की तुलना किसी दूसरे या तीसरे से नहिं करो| अपनी खुद की पहचान को तलाशो| खुद पर काम करना खुदा की इबादत करने के बराबर है मेरे दोस्त | 

और दूसरों की कामयाबी में खुद को डूबोना सीखो| ये जिंदगी की रेस किसी और के साथ नहिं, सिर्फ खुद के साथ करो | अपने बीते हुए कल से आने वाले कल को बेहतरीन करो| 

Like करो, sabscribe करो! 

आपकी बेहतर जिंदगी के लिए 

0Shares