Categories
New Skills

Agniveer selection test में बदलाव : अब लिखित परिक्षा होगी सबसे पहले

भारत में सैनिक होना एक गर्व की बात है| मुझे गर्व है कि मेरे पिता जी, भारतीय सेना में थे जिस वजह से मुझे देश के अलग अलग शहरों में रहने का मौका मिला| भारतीय सेना में होना एक इमोशन है, सिर्फ जॉब नहिं|

Agniveer scheme जिसे कुछ समय पहले भारत में सेना भर्ती के लिए लागू किया गया है में एक बहुत बड़ा चेंज होने जा रहा है| आइए जानते हैं कि वो चेंज क्या है – 

सेना भर्ती के लिए आपको कई तरह की परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है| सैनिक बनने के लिए सबसे पहले जो फिजिकल टेस्ट हुआ करता था वो अब पहले ना होकर, बाद में होगा और सबसे पहले अब लिखित परीक्षा होगी| जो लिखित परिक्षा में पास होगा उसी को फिजिकल और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा| 

इस तरह अब आपको जो मेले जैसी भीड़ सेना भर्ती की रैलियों में देखने को मिलती है अब ना दिखे|

Image Credit : Internet

Agniveer scheme से भारतीय सेना ने न केवल भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव लाया है बल्कि अब सेवा की शर्तों में भी भारी फेरबदल किया गया है| अब जो Agniveer होंगे उन्हें 4 साल के बाद सेना से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और सिर्फ 25% Agniveer स्थाई रूप से सेवा यानी permanent service के लिए और उससे जुड़ी सुविधाएं जैसे आजीवन मेडिकल, कैंटीन और पेंशन के लिए पात्र होंगे| 

Agniveer को सिलेक्शन होने पर बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है| ये बेसिक ट्रेनिंग 3 महीने की होगी| उसके बाद वो अपनी एडवांस्ड ट्रेनिंग करेंगे जिसको मिलाकर कुल 6 महीने में पूरा किया जाएगा| और फिर वो अपनी unit को जॉइन कर लेंगे जहां पर उन्हें ऑन दा जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी| 

Agniveer बनने के लिए आपकी उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए| और ऑनलाइन लिखित परीक्षा अप्रैल 2023 में होने की संभावना है जिसके लिए आवेदन फरवरी माह में शुरू हो जाएंगे| 

0Shares