Categories
प्रेरक

सुन्दर विचार ही जीवन का संचार

सुन्दर विचारों से हमारी ज़िन्दगी सुन्दर बनती है|  विचार जो हमारे मन में उठता है वो हमें बनाने कि असीम ताकत है|  उस ताकत तो पहचानो|  सुन्दर और शक्तिशाली विचार हमारे जीवन को संवार देते हैं और हमें ज़िन्दगी में आगे बढ़ने, जीवन को उत्सव बनाने कि ताकत देते हैं| 

हम जैसे विचार सोचेंगे हमारा संसार वैसा ही बनेगा|  हमारा संसार हमारे विचारों से बनता है|  विचार से ही एक्शन पैदा होता है|  एक्शन से रिजल्ट और रिजल्ट से फिर एक और विचार पैदा होता है| 

अगर आप अच्छी सोच नहीं रख पा रहे इसका मतलब है कि आपकी संगती अच्छे लोगों से नहीं है|  संगती सिर्फ लोगों की नहीं बल्कि अच्छी आदतों की भी होनी चाहिए| जितनी अच्छी आदतें आप अपने अन्दर पाल लेंगे आपकी ज़िन्दगी उतनी ही सुन्दर और शानदार होगी| 

अच्छे विचार किसी भी काम को करने की प्रेरणा भी हो सकते हैं और किसी कर्म का रिजल्ट भी|  अच्छी संगती में रहें और अच्छी प्रेरणा दायक पुस्तकें पढ़ें, अच्छी फ़िल्में देखें|  जिस तरह के विचारों से आप अपने आप को घेरे रखेंगे आपके मन में भी वैसे ही विचार पनपने लगेंगे| 

और भी तरीके हैं अच्छे विचार पैदा करने के लिए|  आप जिस टेबल पर काम करते हैं उस टेबल पर टेबल कैलेन्डर रखें जिसके हर पन्ने पर एक ओजस्वी या प्रेरनादायी विचार लिखा हो|  आप ऐसे विचार जो आपको प्रेरणा देता है उनके पोस्टर या कैलेन्डर खरीदकर घर में लगायें|  आप घर की दीवारों पर ऐसे फोटो टांगें जिनको देखकर मन में सुंदर, सकारात्मक और आशावादी विचार आयें| 

मैं अपने मन में अच्छे विचरों के लिए कुछ न कुछ पढता हूँ|  पुस्तकों जैसा doosra कोई ही साधन होगा|  आप जब पुस्तकें पढ़ते हैं तब आपका चित्त पूरी तरह एकाग्र होकर उस विचार को पकड़ने में लीन हो जाता है जिसको उस किताब में लिखा गया है| 

ज लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं या बढ़ना चाहते हैं वो आशावादी विचारों की रस्सी ढूंढते हैं और उसके सहारे पहाड़ जैसी कड़ी दुर्गम चुनौतियों को लांघकर शीर्ष तक पहुँच जाते हैं जैसे कारगिल की लड़ाई में हमारे बहादुर सैनिक चढ़ गए थे| 

0Shares