अक्सर पढ़ाई लिखाई को ग्लैमर की दुनिया से नहीं जोड़ा जाता। ऐसा माना जाता रहा है कि जो लोग एक्टिंग, फिल्म या मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े होंगे उन्हे किताबों में या साहित्य में वैसी रुचि देखने को नहीं मिलेगी।
लेकिन इस कथन और मानसिकता की अपवाद हैं ट्विंकल खन्ना। ट्विंकल खन्ना के बारे में पहले में आपको बता दूं कि वो हैं कौन। जिनको पता है उनको तो पता है ही मगर कुछ मेरे पाठक ऐसे होंगे जिनको नहीं पता होगा।
Twinkle Khanna औेर Bollywood
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के बड़े सुपर स्टार अक्षय कुमार की धर्म पत्नी हैं। इतना ही नहीं ट्विंकल जी बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की सुपुत्री भी हैं। उनकी माता श्रीमती डिंपल कपाड़िया हैं जो अपने समय की मोस्ट ग्लैमरस अभिनेत्रियों की श्रेणी में आती हैं।
ट्विंकल जी खुद एक अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने कई सारी बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में शानदार काम किया है जिनमे से बेमिसाल फिल्म जो मुझे उनकी याद दिलाती है वो है शाहरुख खान जी के साथ की जबरदस्त थ्रिलर कॉमेडी बादशाह।
लेकिन ये पोस्ट में इसलिए नहीं लिख रहा कि उनकी बॉलीवुड की दुनिया के बारे में बताऊं। वो तो आपको सोशल मीडिया के अन्य चैनल्स में आसानी से मिल जायेंगी। मैं उनकी पर्सनेलिटी की कुछ वो बातें आपको बताना चाह रहा हूं जो साहित्य और कंटेंट क्रिएशन से जुड़ा है।
Twinkle Khanna और YouTube
ट्विंकल जी का यूट्यूब पर एक चैनल है : Tweak India. इस चैनल पर वो विभिन्न प्रकार की हस्तियों के साथ गप शप के फॉर्मेट में इंटरव्यू लेती हैं। अब जाहिर सी बात है कि उनके पास फिल्मी सितारों का एक बड़ा पिटारा है सो उन्होंने कई फिल्मी कलाकारों के साथ इंटरव्यू किए हैं। मगर ट्विंकल जी की कुछ खास मुलाकातें ऐसी प्रसिद्ध हस्तियों के साथ हैं जो मेरी भी फेवरेट हैं।
ट्विंकल जी का जॉनी लीवर के साथ इंटरव्यू(हिंदी में)
ट्विंकल जी का प्रसिद्ध लेखक Ruskin Bond के साथ इंटरव्यू (English)
ट्विंकल जी का Infosys फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती सुधा मूर्ति के साथ इंटरव्यू(English)
ट्विंकल खन्ना का जग्गू दादा aka जैकी श्रॉफ के साथ इंटरव्यू (हिंदी में)
ट्विंकल खन्ना का प्रसिद्ध और जानी मानी अभिनेत्री श्रीमती शर्मिला टैगोर के साथ इंटरव्यू (English)
ये मेरे टॉप रेटेड इंटरव्यू हैं जो मैने ट्विंकल जी के चैनल पर देखे। आप भी देखें। और भी कई इसे दिलचस्प किरदार हैं जो आपको पसंद आयेंगे।
ट्विंकल जी सोशल मीडिया पर यूट्यूब के सिवाय इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध हैं। यहां पर वो अपनी जीवन की जुड़ी बातों को तस्वीरों के साथ बयान करती रहती हैं।
Twinkle Khanna और Books 📚
ट्विंकल जिनका कंटेंट क्रिएटर के अलावा साहित्य में बढ़िया इंटरेस्ट है। वो किताबी कीड़ा हैं जिन्होंने सैकड़ों पुस्तकें पढ़ी होंगी। मैं इतने दावे के साथ ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एक अच्छा reader ही अगले चलकर एक अच्छा writer बनता है।
ट्विंकल जी ने बतौर writer आधा दर्जन पुस्तकें लिख डाली हैं। ज्यादातर उनके संवाद अंग्रेजी में ही मिलेंगे आपको। उनकी पहली और काफी सफल किताब रही मिसेज फन्नी बोन्स। किताब वास्तव में अंग्रेजी में प्रकाशित हुई थी। बाद में उसका हिंदी संस्करण आया।
अगर आप हास्य पसंद करते हैं तो ये किताब आपको बता दूं कि हास्य पर आधारित है। उनकी लेटेस्ट किताब आई है welcome to paradise. इसके अलावा जो बुक्स उनके द्वारा लिखी गई हैं वो हैं :
The sanitary man from a sacred land
Twinkle और Padman
क्या आपको पता है कि ट्विंकल खन्ना की किताब The Sanitary man from a sacred land पर एक फिल्म बन चुकी है। जी हां और आपको बता दूं कि उसको ट्विंकल जी ने ही निर्मित किया और उसमे उनके पति और सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ही मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म का नाम है Padman जो बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई और साथ साथ समाज के उत्थान की गाथा को उजागर करते हुए।
और डॉ Twinkle Khanna
हाल ही में उनके insta account से ये बात पता चली कि उन्होंने लिटरेचर में एक फॉरेन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट हासिल की है।
ट्विंकल जी बहुखी प्रतिभाओं को देखकर मैं ये सोचता हूं कि हम अपनी सोच को कितना संकीर्ण रखते हैं। हम बहुत जल्दी किसी के बारे में तय कर लेते हैं कि फला व्यक्ति अगर इस पेशे से है या उसका बैकग्राउंड फलां हैं तो वो भी कुछ वैसा ही होगा।
हमें लोगों को judge करने से पहले उनको जानना और समझना चाहिए। इससे हम अपनी जिंदगी में और भी लोगों को जोड़ते चलेंगे। और हमारी जिंदगी बेहतर बनती चलेगी।